अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

जापान में बाढ़ से अब तक 100 की मौत


टोक्यो : जापान में बीते कई दिनों से जारी बारिश के चलते आई बाढ़ से अब तक कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। जापान सरकार के मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा है, हमने कभी भी ऐसी भीषण बारिश नहीं देखी है।गुरुवार से पश्चिमी जापान के ज़्यादातर इलाकों में जुलाई के महीने में होने वाली बारिश की तीन गुना बारिश हो चुकी है। सोमवार सुबह से बचावकर्मियों ने एक बार फिर बचाव अभियान शुरू कर दिया है जिसके तहत कीचड़ में फंसे हुए ज़िंदा लोग और शवों को निकाला जाएगा।

ओकायामा इलाके के एक अधिकारी ने एएफपी न्यूज़ को बताया है कि जल स्तर धीरे धीरे घट रहा है और इससे आपातकालीन टीमों को सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों तक पहुंच पाएगी। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने रविवार को कहा है कि बचाव दल बड़ी चुनौतियों से जूझते हुए बचाव अभियान चला रहे हैं और अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें मदद की दरकार है। मोटोयामा कस्बे में शिकोकू आईलैंड 583एमएम (23इंच) बारिश शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह के बीच हुई है।

Related Articles

Back to top button