श्रीनगर : शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में बेटे के फंसने की खबर सुनकर पिता की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। मिली सूचनाओं के मुताबिक, जीनत हाल ही में आतंकवादी खेमे में शामिल हुआ था और उसके पिता मोहम्मद इशाक नायकू को उस समय दिल का दौरा पड़ा, जब उन्होंने सुना कि उनका बेटा कुनडलान गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंसा हुआ है। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने नायकू को मृत घोषित कर दिया। शोपियां जिले में मंगलवार को चल रही मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए।
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड में दो आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां के कुमदलान में 5-6 आतंकियों के छिपे होने का शक है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना के बाद कुमडलान गांव को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने बताया, इस बीच आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी। घायल जवान 44 राष्ट्रीय राइफल्स के हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के आर्मी अस्पताल ले जाया गया है। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला में 25 जून को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में घायल किशोर ने मंगलवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उबेद मंजूर (18) को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था।