जीवनशैली
पका कटहल खाने के ये 5 नुकसान के बारे में नहीं जानते होंगे आप
![पका कटहल खाने के ये 5 नुकसान के बारे में नहीं जानते होंगे आप](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/jackfruit_650x400_61508913316.jpg)
वैसे तो विटमिन्स, ऐंटिऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर कटहल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन कई लोगों को इसका सेवन नुकसान भी पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं किन लोगों को कटहल से दूरी बनाकर रखनी चाहिए…
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/jackfruit_650x400_61508913316.jpg)
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कटहल से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। कटहल के सेवन से आपके होने वाले बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा जो महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिलाती है उन्हें भी कटहल से दूर रहना चाहिए। इसके पीछे कारण यह है कि इस समय मां और बच्चे को घुलनशील फाइबर की जरूरत होती है और कटहल में अघुलनशील फाइबर होता है जो दोनों के लिए अच्छा नहीं होता।
अगर आपने किसी तरह का ऑपरेशन या सर्जरी कराई है तो ऐसे में भी आपको कटहल का सेवन नहीं करना चाहिए। खासतौर पर तब जब आपने पेट का ऑपरेशन कराया हो। यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है
अगर आपको खाने के बाद पान खाने की आदत है तो आपको बता दें जिस दिन आप खाने में कटहल खाएं उस दिन पान न खाएं और अगर पान खाना है तो कटहल न खाएं। इसके अलावा जिन लोगों में पित्त की अधिकता होती है उन्हें भी कटहल से कोसों दूर रहना चाहिए।