राष्ट्रीय

पाक दिवस समारोह में शामिल होने पर वीके सिंह ने दी सफाई

vk singh newनई दिल्ली : पाकिस्तान दिवस पर जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता मसरत आलम समेत कई अलगाववादियों को निमंत्रण देने के मामले में केंद्र सरकार ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया, मगर पाकिस्तान दिवस समारोह में स्वयं के शामिल होने को लेकर विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने इसे एक मजबूरी बताया। पाकिस्तान दिवस समारोह में करीब 10 मिनट गुजार कर लौटे विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह वहां तो कुछ नहीं कह सके, मगर उन्होंने ट्विटर पर ट्विट कर इस मामले में अपना गुस्सा उतारा। इस कार्यक्रम से लौटने के बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ‘अंसतोष’ जताते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। कर्तव्य और असंतोष हैशटैग के साथ किए गए इन ट्वीट्स में वीके सिंह ने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं लिखा, लेकिन वह इनमें यह जताते लग रहे हैं कि मानों वह मन मारकर इस पार्टी में गए थे। सिंह ने (कर्तव्य) के साथ ट्वीट किया है, ‘एक टास्क या ऐक्शन, जिसको करने के लिए व्यक्ति नैतिक या कानूनी कारणों से विवश होता है।’ उन्होंने इसकी हैशटैग के साथ एक और ट्वीट में लिखा, ‘जॉब या सर्विस जो आपके लिए निर्धारित होती है।’

Related Articles

Back to top button