लखनऊ : राजधानी में पचास से अधिक चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गुड़म्बा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया सामान और नगदी बरामद की है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। इंस्पेक्टर गुड़म्बा धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक मंगलवार रात नहर रोड स्थित मौर्या भट्टे के पास पुलिस ने पांच संदिग्ध युवक को आते हुए देखा। पुलिस को देखकर वे लोग भागने लगे। इस पर दरोगा अशोक कुमार तिवारी और उनके हमराहियों ने पांचों लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो कुछ जेवर और 3800 रुपये बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर सीतापुर के अटरिया निवासी गोलू शुक्ला उर्फ प्रियांश, सकरन निवासी संजय, मड़ियांव के सेमरा गौढ़ी निवासी अभिषेक गौतम, खदरा निवासी शीबू अहमद और सीतापुर के गोसाईं कन्नीपुर निवासी श्रवण कुमार है। पुलिस का कहना है आरोपियों ने पूरे शहर में काफी चोरियां की हैं। पूछताछ में मड़ियांव और गुड़म्बा की चोरियों को कबूल किया है। इनके गैंग और भी लोग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीँ गुडम्बा थाने के सब इंस्पेक्टर नदीम अहमद ने बुधवार को टेढ़ी पुलिया चौराहे से हनुमानगंज सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद सेबू को गिरफ्तार करके मोबाइल बरामद किया है।