अगर आप बेरोजगार हैं और बैंकिंग की समझ है तो फिर यह नौकरी आपके लिए है। देश के सबसे बड़े बैंक–भारतीय स्टेट बैंक से जुड़कर आप हर महीने कम से कम 60 हजार रुपये कमा सकते हैं।
एसबीआई ने देश के आठ राज्यों में रहने वाले लोगों से बैंकिंग मित्र बनने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आप रिटायर हो गए हैं या फिर कहीं और भी नौकरी कर रहे हैं तो भी आवेदन किया जा सकता है।
चुने हुए लोगों को 2 से 5 हजार रुपये का वेतन मिलेगा। इसके अलावा हर ट्रांजेक्शन पर कमीशन भी दिया जाएगा।
एसबीआई उन लोगों को वरीयता देगी, जो लोग ग्रामीण या फिर दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं या फिर ऐसी जगह पर जाकर के काम कर सकते हैं। अभी यह शहरों के लिए नहीं है जहां पर पहले से बैकिंग मित्र मौजूद हैं।
बैंकिंग मित्र को जो सुविधाएं नागरिकों को देनी होती है उनमें सेविंग बैंक खाता खोलना, आरडी और एफडी अकाउंट, कैश डिपॉजिट, ओवरड्रॉफ्ट सेवाएं, किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना, इन्श्योरेंस, पेंशन खाता, हर तरह के बिल का पेमेंट और रीचार्ज, टिकट बुकिंग, पैन कार्ड बनाने में मदद करना प्रमुख हैं।
उत्तर प्रदेश–43
महाराष्ट्र– 261
बिहार– 18
दिल्ली– 120
छत्तीसगढ़– 24
असम– 64
अरुणाचल प्रदेश–15
आंध्र प्रदेश–16
https://www.sbi.co.in/portal/web/agriculture-banking/business-correspondent-bc-arrangement पर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।