प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सरकारी अस्पतालों में गर्भवती और नवजात शिशुओं की सुविधा के लिए पहल की गई है। अब गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड (मातृत्व शिशु सुरक्षा कार्ड) से इलाज होगा। अस्पतालों में गर्भवती, प्रसूता और नवजात के लिए अब यही एक कार्ड बनाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस एक कार्ड में ही मां और बच्चे की पूरी जानकारी होगी। इस पहल से गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को कागजों के बोझ से निजात मिल जाएगी। हालांकि, अभी भी माता और शिशु को स्वास्थ्य कार्ड पीले रंग का अस्पताल में बनाया जाता है, लेकिन बावजूद इसके इलाज से जुड़े अन्य कागजात भी साथ में रखने पड़ते हैं। इस नए कार्ड में टीकाकरण की जानकारी को भी शामिल किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस पहल को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुरू किया गया है। कई अस्पतालों में इसकी शुरूआत हो चुकी है और कई में होना बाकी है। अगले कुछ ही दिनों में सुचारु रूप से सभी अस्पतालों में इसे शुरू कर दिया जाएगा।