थाइलैंड में फसें बच्चों को पानी से भरी गुफा से बाहर निकालने वाले स्थान को बनाया जायेगा म्यूजियम
थाइलैंड में बच्चों की फुटबॉल टीम को पानी से भरी गुफा से बाहर निकालने वाले स्थान को म्यूजियम के रूप में तब्दील किया जाएगा। बचाव कर्मियों ने अपने साहसिक अभियान के लिए इस जगह का इस्तेमाल किया था। इस स्थान को अब साफ किया जा रहा है।
बचाव दल के प्रमुख नारोंगसाक ओसोट्नकोर्न ने कहा कि इस जगह को संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा जहां इस अभियान में इस्तेमाल लाए गए कपड़े एवं उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह थाइलैंड के लिए एक और विशेषता होगी।
एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस गोताखोरों, चिकित्साकर्मियों एवं अन्य बचावकर्मियों के साहसिक कारनामे को हॉलीवुड में बड़े पर्दे पर उतारने की योजना पर पहले ही काम शुरू कर चुका है। इन बचावकर्मियों ने ‘वाइल्ड बोर्स’ फुटबॉल टीम को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी।
बुधवार को उस बचाव का चौंकाने वाला फुटेज जारी किया गया जिसमें 11 से 16 साल के बच्चों को स्ट्रेचर पर सुरक्षित ले जाते हुए दिखाया गया है। ये बच्चे अस्पताल में बिस्तर पर खुश नजर आ रहे हैं। बचावकर्मियों ने थाम लुआंग गुफा के मुहाने पर लगाए गए औद्योगिक पानी पंप, भारी मशीनें, एवं अन्य उपकरण वहां से हटा