समझदार व्यक्ति किसी को भी नहीं बताते हैं ये 2 बातें
कभी किसी विद्वान व्यक्ति के बारे में यदि पूछा जाए तो सबसे पहले का ही नाम मन में आता है, उन्होंने कई नीतियां बनाई है, जोई मनुष्य के सुखी जीवन मे बहुत ही काम आती है. हर व्यक्ति का जीवन सफल हो सकता है, सिर्फ उन्हे चाणक्य की कुछ बातें को जीवन मे स्मरण करे.
आज हम आपको चाणक्य के द्वारा बताई गई कुछ बातों के बारे मे बताएँगे, जो मनुष्य जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. चाणक्य के अनुसार बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है, जो अपनी कुछ बातों को हमेशा सबसे छुपा कर रखता है. जानिए उन बातों के बारे मे.
पत्नी के चरित्र के बारे में :-
होशियार और बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है, जो अपनी पत्नी के चरित्र के बारे में किसी को न बताते हुये उन बातों को गुप्त रखे, क्योंकि इससे पति-पत्नी के रिश्तो में तो दरार पड़ने के साथ समाज में वह हंसी का पात्र भी बन जाते हैं.
अपने अपमान के बारे में :-
चाणक्य के अपनी नीति मे बताया है की होशियार व्यक्ति वही होता है, जो अपने अपमान के बारे में किसी को कुछ नहीं बताता है. यदि आप अपने अपमान के बारे में किसी को भी बता देते हैं, तो भविष्य मे अपमानित होना पड़ सकता है.