राष्ट्रीय
ब्रेन वॉश करने के लिए किसी के घर जाने की जरूरत नहीं, सोशल मीडिया काफी है
मेघालय दौरे पर पहुंचे बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि इस्लामिक कट्टरता वैश्विक घटनाक्रम है। क्योंकि यह ईरान, इराक तक सीमित नहीं है बल्कि पूरी तरह फैल गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है। इसकी चपेट में ज्यादातर मुस्लिम आबादी वाले देश हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का सचेत होना जरूरी है। सरकार को कट्टरता के खिलाफ जरूरी कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब किसी का ब्रेश वॉश करने के लिए उससे मिलने या उसके घर जाने की जरूरत नहीं होती है। वह दूर से ही सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो और भड़काऊ सामग्री के जरिये ही यह काम आसानी से कर सकता है। जो कि बहुत खतरनाक है। इसके कारण बहुत लोगों की जान भी जा चुकी है। क्योंकि लोग इसके माध्यम से अफवाह फैलाने में जल्दी कामयाब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सिर्फ बीएसएफ ही ऐसा सुरक्षा बल है, जिसने अपने जवानों को स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने की इजाजत दी हुई है।