नई दिल्ली: अग्रणी स्वाधीनता सेनानी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय को आज मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मनित किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने स्वर्गीय मदनमोहन मालवीय के परिजनों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न सौंपा। इस सम्मान को ग्रहण करनेवालों में महामना के पौत्र और पौत्रवधु शामिल थे। राष्ट्रपति ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पद्मविभूषण से अलंकृत किया। उनके साथ कला,राजनीति, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान, और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देनेवाली कई जानी मानी हस्तियों को पद्म भूषण और पद्मश्री से अलंकृत किया गया। इस अलंकरण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत अनेक केंद्रीय मंत्री,विपक्षी दलों के नेता और जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं।