मनमोहन रूस पहुंचे, कुडनकुलम पर कोई समझौता नहीं होगा
मास्को (एजेंसी)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आज से शरू हुई रूस की यात्रा के दौरान कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना की यूनिट 3 और चार पर रूस के साथ समझौता नहीं होगा। हालांकि दोनों देशों के कानूनी विशेषज्ञ अंतिम चरण में पहुंचे इस समझौते के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहे हैं । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ रणनीतिक वार्ता के लिए यहां पहुंचे डा सिंह श्री पुतिन के साथ कल राष्ट्रपति भवन यानी क्रेमलिन में बातचीत करेंगे। दोनों नेता रक्षा और परमाणु, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी , अंतरिक्ष और व्यापार एवं निवेश में आपसी सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न द्विपक्षीय सहयोग मुद्दों पर बातचीत करेंगे। डा सिंह के हवाई अड्डे पहुंचने पर रूस के विदेश उप मंत्री मिखाल बोगतानोव ने उनकी अगवानी की। सूत्रों के अनुसार दोनों देश कुडनकुलम समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं और वकीलों समेत विधि विशेषज्ञ इसका अंतिम प्ररूप तैयार कर रहे हैं लेकिन डॉ सिंह की इस यात्रा के दौरान इस पर हस्ताक्षर नहीं हो सकेंगे। इससे जुडे़ वाणिज्यिक समझौते का इंतजार किया जा रहा है। वकील शर्तो आदि पर काम कर रहे हैं इसमें उत्तरदायित्व उपबंध को शामिल किया जा रहा है।