![विडियो: यहाँ का शहंशाह है एक कुत्ता, देखिये कैसे शान से करता है घोड़े की सवारी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/horse-dog_6261772017.jpg)
आपने कुत्ते को फुटबॉल खेलते नहाते, कार चलाते, जैसे इंसानों वाले काम करते हुए देखा होगा. लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी को भी आश्चर्चकित कर सकता है।
कैथरीन रेक्मैन (Kathryn Ryckman) नाम के यूट्यब पेज पर 13 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो में कुत्ता घोड़े की सवारी कर रहा है. कुत्ता किसी मंजे हुए घुड़सवार की तरह लगाम थामकर घोड़े की सवारी करता दिख रहा है.
बताया जा रहा है की कुत्ते का ये हैरान करने वाला वीडियो टेक्सास शहर का है. घुड़सवारी में एक्सपर्ट यह कुत्ता 10 साल का है और इसका नाम बैली (Bailey) है.
वीडियो देखें :-