पीसीएस प्री का दूसरा पेपर भी हुआ आउट!
लखनऊ: पीसीएस-2015 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बवाल अभी थमा भी नहीं कि एक और नए विवाद ने जन्म ले लिया। अब तक पहले सत्र का पेपर आउट होने की बात सामने आ रही थी लेकिन हालात और बिगड़ गए जब दूसरे सत्र का पेपर आउट होने की चर्चा शुरू हो गई। इस चर्चा को उस वक्त और बल मिल गया, जब एक अभ्यर्थी ने दूसरे सत्र का बिना सील वाला पेपर वॉह्टस एप पर वायरल कर दिया। अभ्यर्थी को यह पेपर लखनऊ के ही एक परीक्षा केंद्र से मिला है। लोक सेवा आयोग बिना सील के पर्चे की जांच कर पूरे प्रकरण से पर्दा उठाना चाह रही है, हालांकि अभी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मसले पर बोलने के लिए आगे नहीं आ रहा है। जानकारों की मानें, तो यदि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा का पेपर भी लीक होने की बात साबित हो जाती है, तो प्रदेश की सबसे प्रमुख और प्रतिष्ठित परीक्षा सवालों के घेरे में आ जाएगी।
बताते चलें कि बीते रविवार को यू्पी पीसीएस प्री का एग्जाम था। इसका पेपर वाट्सऐप के जरिए आउट हो गया था। बताया जा रहा है कि पांच लाख रुपए में आउट हुआ। पेपर आउट होने की जानकारी होने पर अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने अलीगंज स्थित लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन में हंगामा किया था। एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने यूपी पीसीएस एग्जाम का पेपर लीक करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आलमबाग के आदर्श भारतीय विद्यालय के कमरे से पेपर आउट किया था। इनमें कॉलेज के प्रबंधक के बेटे विशाल मेहता, टीचर ज्ञानेंद्र सिंह और जय सिंह शामिल थे। लोकसेवा आयोग ने पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब 10 मई को दोबारा परीक्षा होगी।