स्वास्थ्य

आपके आस पास पाये जाने वाले ये पेड़ पौधे है असाध्य रोगों का इलाज, फायदे जानकर यकीन नही करेंगे…

हमारे घर तथा आस-पड़ोस मे पाए जाने वाले पेड़-पौधे से छाया तथा फल पाने के अलावा भी कई अन्य लाभ उठाए जा सकते हैं। शरीर के किसी विशेष हिस्से मे सुज़न आई हो और दर्द से बुरा हाल हो, तो वहां पान के पत्तो से सेंक कर लेने से सुज़न दुर हो जाती हैं। इसके अलावा पान के पत्तो से घांव भी ठीक होता हैं।

इसके अलावा रोज़ एक अनार खाने से भी हकलाने,  तुतलाने तथा जबान के अन्य दोष दुर होते हैं ।  

अफीम के जहर तथा नशे को उतारने के लिए पीपल की छाल का काढ़ा पिलाना चाहिए । इस उपाय से अफीम का असर कम हो जाता हैं ।

पताशे से बड़ का दुध मिलाकर पीने से पुरूषो के यौन रोग दुर होते हैं तथा उसकी यौनशक्ति तथा शारिरीक शक्ति बढ़ती हैं ।

सांस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या में पीपल का पेड़ आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए पीपल के पेड़ की छाल का अंदरूनी हिस्सा निकालकर सुखा लें। सूखे हुए इस भाग का चूर्ण बनाकर खाने से सांस सबंधी सभी समस्याए दुर हो जाती हैं ।

पीपल की दातुन करने से दांत मजबूत होते हैं, और दांतों में दर्द की समस्या समाप्त हो जाती है। इसके अलावा 10 ग्राम पीपल की छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर बनाए गए मंजन से पीसे ।

त्वचा पर होने वाली समस्याओं जैसे दाद, खाज, खुजली में पीपल के कोमल पत्तों को खाने या इसका काढ़ा बनाकर पीने से लाभ होता है। इसके अलावा फोड़े-फुंसी जैसी समस्या होने पर पीपल की छाल का घिसकर लगाने से फायदा होता हैं ।   

Related Articles

Back to top button