5.3 की तीव्रता के भूकंप से हवाई के किलाएवा में ब्लास्ट हुआ ज्वालामुखी, पूरा द्वीप हुआ तबाह
होनोलुलू। बुधवार को हवाई के किलाएवा ज्वॉलामुखी में फिर से ब्लास्ट हुआ है। इस बार यह ब्लास्ट इतना ताकतवर है कि इसके लावा से हवाई द्वीप का ढांचा ही बर्बाद हो गया हैं। हवाई की हाउसिंग डेवलपमेंट, जियोलॉजिस्ट् और सिविल डिफेंस अथॉरिटी की ओर से यह बात कही गई है। हवाई द्वीप में पिछले कई हफ्तों से खतरनाक ज्वालामुखी किलाएवा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस ज्वालामुखी का लावा अब प्रशांत महासागर की तरफ बढ़ रहा है। इस लावा की वजह से अब कई जहरली गैंसें और शीशे के टुकड़ें वातावरण में घुल गए हैं। इसकी वजह से यहां के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक लावा से हाइड्रोक्लोरिक एसिड और शीशे के टुकड़ों के साथ भांप निकल रहीं है और हवा में घुल चुकी है।
यहां की सिविल डिफेंस अथॉरिटी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक ज्वालामुखी में ब्लास्ट की वजह से 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप यहां पर आया। इसका लावा करीब 40 किलोमीटर तक फैला हुआ है और इसकी वजह से लियालान एस्टेट में एक घर पूरी तरह से तबाह हो गया है। हवाई में पिछले 11 हफ्तों से ज्वालामुखी धधक रहा है। इस ज्वालामुखी की वजह से अब तक 712 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं हालांकि किसी की मौत इसकी वजह से नहीं हुई है। सोमवार को जो ब्लास्ट हुआ वह एक चट्टान की वजह से हुआ था और इस ब्लास्ट के बाद यह चट्टान एक लावा बम में तब्दील हो गई और समुद्र में गिर गई। यह एक नाव के ऊपर से गुजरी थी और इसकी वजह से 23 पर्यटक घायल हो गए। जियोलॉजिस्ट्स का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में इस तरह के ब्लास्ट्स होते रहेंगे। इस ज्वालामुखी का लावा तेजी से प्रशांत महासागर की अरे बढ़ रहा है।