टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
नहीं चला क्रिकेट के भगवान के बेटे का बल्ला, खाता भी नहीं खोल सके
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/arjun.jpg)
कोलंबो । महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर अपने पहले ही अंडर-19 मैच में नाकाम रहे हैं। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे अर्जुन एक रन भी नहीं बना पाये और पीडब्ल्यूएस दुलशान की गेंद पर शून्य पर ही पेवेलियन लौट गये। गेंदबाजी में भी वह एक ही विकेट ले पाये थे। अर्जुन के आउट होन के बाद अथर्व तायडे (113) और आयुष बदोनी (107) के शतक से भारत अंडर 19 टीम ने टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई अंडर 19 टीम पर दबाव बना दिया। श्रीलंकाई अंडर 19 के 244 रनों के जवाब में भारतीय अंडर 19 टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पांच विकेट पर 473 रन बना लिए थे। भारत अंडर 19 टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 92 रन से की। सलामी बल्लेबाज तायडे ने शतक पूरा करते हुए 113 रन बनाए। उन्होंने डी पदिक्कल (25) और पवन शाह (38) के साथ दूसरे और तीसरे विकेट के लिए 49 और 86 रनों की साझेदारी निभाई।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/ar.jpg)
तायडे के आउट होने के बाद वाईवी राठौड़ भी (34) रनों पर आउट हो गये। नेहल वढेरा (81) और बदोनी (107) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 183 रन की अटूट साझेदारी करके भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बदोनी ने 115 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के लगाये। भारत को दो युवा टेस्ट और पांच वनडे खेलने हैं। दूसरा युवा टेस्ट 24 जुलाई से हंबनटोटा में खेला जाएगा जबकि एकदिवसीय श्रृंखला कोलंबो में 30 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी।