नई दिल्ली (एजेंसी)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली मोदी के शासन वाले गुजरात से कहीं ज्यादा विकसित है और कांग्रेस पार्टी ‘नफरत और भेदभाव’ को बढ़ावा नहीं देती। शीला ने कहा, ‘दिल्ली का विकास मॉडल गुजरात के विकास मॉडल से ज्यादा बेहतर है। हमारे यहां प्रति व्यक्ति आय ऊंची है और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा है। यह देश की राजधानी है जिसके बुनियादी ढांचे की प्रशंसा सभी करते हैं जबकि गुजरात की एक बड़ी आबादी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।’ पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शीला ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और लोगों से चार दिसंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।उल्लेखनीय है कि शीला दीक्षित 1998 से ही लगातार दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में छह विश्वविद्यालयों सहित उच्चतर शिक्षा के लगभग 24 संस्थान हैं जिनकी स्थापना दिल्ली सरकार ने बहुत कम समय में किया है। शीला ने कहा कि यहां की महिला शिक्षा दर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। उन्होंने कहा, ‘हम बुजुर्गों, विधवाओं और शारीरिक रूप में अक्षम व्यक्तियों को 15०० रुपये मासिक पेंशन देते हैं। क्या अन्य राज्य सरकारें ऐसा करती हैं?’’ मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के ‘झूठे वादों’ पर ध्यान न दें राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए जिसने काम किया है उसे एक बार फिर मौका दें।