कोलकाता : पेप्सिको की चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूई ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान से देश में विनिर्माण तथा रोजगार को गति मिलेगी। आईआईएम कोलकाता के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की जो बात कर रहे हैं, वह बिल्कुल सही है क्योंकि अंतत: इससे हम विनिर्माण क्षेत्र में आधार बनाने तथा रोजगार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और यह बहुत अच्छा है। पेप्सिको की भारत के लिये योजना के बारे में उन्होंने कहा कि यहां हम जो कुछ भी बेचते हैं, वह सब भारत में ही बनता है। पेप्सिको ने कल ही पेय पदार्थ बनाने वाले देश के सबसे बड़े संयंत्र का आंध्र प्रदेश में उद्घाटन किया। पेप्सिको की चेयरमैन ने कहा कि हमने पेय पदार्थ बनाने वाले देश के सबसे बड़े संयंत्र के पहले चरण का श्रीसिटी में अभी उद्घाटन किया।
मैं निश्चित रूप से कहूंगी कि आंध्र प्रदेश सरकार काफी मददगार है और समय पर मंजूरी तथा उपयुक्त ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बेहतर हैं, माहौल काफी अनुकूल है। पेप्सिको के 2013 में घोषित दृष्टिकोण-2020 के बारे में उन्होंने कहा कि यह बड़ी राशि है और इसे पहले करने दीजिए। इसके तहत कंपनी की 33,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।