एबी डीविलियर्स ने भारतीय तिरंगे का इस्तेमाल कर किया शराब का प्रचार, जमकर भड़के भारतीय फैंस
![एबी डीविलियर्स ने भारतीय तिरंगे का इस्तेमाल कर किया शराब का प्रचार, जमकर भड़के भारतीय फैंस](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/AB-de-Villiers2.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स के इस फोटो को देखने के बाद भारतीय फैंस ने उन पर जमकर भड़ास निकाली है। कुछ महीनों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डीविलियर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाइन बंद का प्रचार किया है। इसी फोटो में उन्होंने भारतीय तिरंगे का इस्तेमाल भी किया, जिसे देख फैंस भड़क गए।
फैंस ने क्रिकेटर की जमकर आलोचना की और उन्हें इस हरकत के लिए माफी मांगने व फोटो डिलीट करने की बात कही। एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा नहीं है। एबीडी ने मेरे तिरंगे का अपमान किया। इस तरह का प्रचार अच्छा नहीं है।’ एक फैन ने लिखा, ‘सही नहीं है मिस्टर 360 डिग्री। मैं आपका बड़ा फैन था लेकिन अब नहीं। तिरंगे का इस्तेमाल अच्छा नहीं है। पोस्ट को हटाइए।’
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अल्कोहल ब्रांड के साथ भारत के तिरंगे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप आदर्श हैं और आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। आपको माफी मांगना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आपने भारतीय तिरंगे को वाइन ब्रांड के साथ पोस्ट में डाला। शर्म आना चाहिए।’
34 वर्षीय डीविलियर्स ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया हो, लेकिन वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था, ‘मैं कुछ साल आईपीएल में खेलना जारी रखूंगा और युवाओं की मदद करना चाहूंगा। हालांकि मेरी कोई योजना स्थायी नहीं है। मैं लंबे समय तक शायद ही खेल पाऊंगा।’