ग्रेटर नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में गिरी इमारत, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
गाजियाबाद : ग्रेटर नोएडा के बाद अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है, यह 5 मंजिला इमारत थी। मौके पर मजूद लोगों के मुताबिक, इमारत के मलबे के नीचे करीब 6 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। यह मामला गाजियाबाद के मिसालगढ़ी की है। घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है, अभी तक 7 लोगों को बचाया गया है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। मौके पर पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। इमारत गिरने से करीब 4 लोग घायल हो गए हैं, एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि मलबे में कम से कम 6-7 लोगों के दबे होने की आशंका है, यह इमारत स्थानीय बिल्डर का है, इस इमारत का निर्माण फ्री होल्ड जमीन पर हो रहा था।
थाना मसूरी क्षेत्र के मिसल गढ़ी में एक निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत गिर गयी है। मौके पर एनडीआरएफ और गाजियाबाद पुलिस द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। कुछ मजदूरों को निकालकर हॉस्पिटल भेज गया है, अभी तक किसी के मृत होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं है। गाजियाबाद की डीएम ने मिसाल गड़ी की इमारत के बारे में कहा है कि पहली नजर में मामला इमारत की खराब क्वालिटी का लगता है, इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया गया है। अभी तक 7 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, अभी तक हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, बचावकार्य चल रहा है। उधर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शाहबेरी गांव की एक इमारत को खाली करने का आदेश दे दिया है। इस इमारत के पिलर में दरारें आ रही हैं, किसी तरह की अनहोनी को देखते हुए अथॉरिटी ने पहले ही इमारत खाली करवा लिया है। कुछ दिन पहले बीते 18 जुलाई को शाहबेरी में एक इमारत के गिर जाने से करीब 9 लोगों की जान चली गई थी।