सी.एम.एस. छात्रों ने ‘नुक्कड़ नाटक’ के जरिये पॉलीथिन बहिष्कार करने की अपील की
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जापलिंग रोड कैम्पस के छात्रों ने आज एस.आर.एस. माॅल, गोमती नगर एवं सहारा गंज माॅल में ‘नुक्कड़ नाटक’ का मंचन कर जनमानस से प्रतिबन्धित पाॅलीथीन व प्लास्टिक के कप, गिलास आदि का उपयोग न करने की पुरजोर अपील की। इस अवसर पर सी.एम.एस. जाॅपलिंग रोड कैम्पस के छात्रों ने स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टर के साथ गीत गाते हुए एवं कपड़े के थैले बाँटकर जागरूकता जगाई तथापि उपस्थित जनमानस ने प्रदूषण रोकने एवं पर्यावरण संवर्धन के लिए सी.एम.एस. छात्रों के इस पुनीत प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही, सी.एम.एस. छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. जापलिंग रोड कैम्पस के छात्र आगामी 24 जुलाई को लखनऊ प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर एक बार फिर से पाॅलीथीन के बहिष्कार का अलख जगायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का पालन करने के लिए प्रार्थना सभा में बच्चों को इसके उपयोग के दुष्परिणामों को बताते हुए बच्चों एवं शिक्षकों को प्रतिबंधित पाॅलीथीन का उपयोग न करने के लिए संकल्प भी दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने अभिभावकों के साथ ही अपने घर के आस-पास रहने वाले लोगों को भी प्रतिबंधित पाॅलीथीन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए उनसे इसका उपयोग न करने के लिए कहें। प्लास्टिक, पाॅलीथीन तथा थर्मोकोल से निर्मित पाॅलीबग, कप, प्लेट, ग्लास आदि से गंदगी व प्रदूषण तो फैलता ही है इसके साथ ही यह सीवर व नालों को भी चोक करते हैं। ऐसे में कभी-कभी जानवरों के द्वारा इस प्लास्टिक को खा लेने से उनकी जान भी चली जाती है। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के साथ ही साथ समय-समय पर प्रदेश में लागू किये जाने वाले नियमों एवं कानूनों को मानता आ रहा है। इसके साथ ही सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पसों के बच्चों के द्वारा पर्यावरण, जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण जैसे विषयों में किशोर व युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु नई दिल्ली के सेन्टर आॅफ साइन्स एण्ड एन्वारमेन्ट के अन्तर्गत ग्रीन स्कूल प्रोग्राम को अपनाया है।