‘नीरज’ के निधन से देश को अपूर्णनीय क्षति : डाॅ. जगदीश गाँधी
लखनऊ : कलम के जादूगर कहे जाने वाले पद्मश्री कवि गोपालदास नीरज के निधन से दुःखी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक-प्रबंधक जगदीश गाँधी ने उनके निधन को देश के साथ ही अपने लिए भी व्यक्तिगत अपूर्णनीय क्षति बताया है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल में आयोजित एक शोक सभा में नीरज जी के साथ अपने आत्मीय सम्बन्धों की जानकारी साझा करते हुए डाॅ. जगदीश गाँधी ने बताया कि वे और नीरज जी काफी समय-समय से एक-दूसरे से मिलने के साथ ही एक-दूसरे के सुख-दुख में भी शामिल होते रहे हैं।
डाॅ. गाँधी ने बताया कि नीरज जी एक महान कवि एवं गीतकार होने के साथ ही साथ एक अच्छे इंसान भी थे। वे सादा जीवन एवं उच्च विचारों के एक अति संवेदनशील व्यक्ति थे, जिनके जीवन का अनुकरण हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही आज गोपाल जी हमारे बीच नही है पर वे हमारे बीच अपनी रचनाओं एवं गीतों के माध्यम से सदैव जीवित रहेंगे।