टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
अंडर-23 टूर्नामेंट : भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने नीदरलैंड को बराबरी पर रोका
एंटवर्प । भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने पांच देशों के बीच हो रहे अंडर-23 टूर्नामेंट के कड़े मुकाबले में नीदरलैंड से 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। भारतीय टीम पहले क्वॉर्टर के बाद ही 0-2 से पिछड़ गई थी, लेकिन मनदीप मोर ने उसे वापसी कराई। नीदरलैंड के लिए मार्लोन ने पहले ही मिनट में गोल दाग दिया जिससे टीम ने बढ़त बना ली। जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई। जिप जैनसेन ने 11वें मिनट में गोल कर पहले क्वॉर्टर के अंत तक स्कोर 2-0 कर दिया, लेकिन भारत ने दूसरे क्वार्टर में मैच में कमाल की वापसी की।
टीम का डिफेंस मजबूत बना रहा और भारतीय स्ट्राइकरों ने स्कोर के मौके बनाए। टीम ने 27वें मिनट में मनदीप मोर की बदौलत अपना गोल किया और इस अंतर को 1-2 कर दिया। मनदीप मोर ने 48वें मिनट में एक और गोलकर टीम को बराबरी दिलाने में मदद की। भारत के पास डच टीम के डिफेंस को भेदकर जीत हासिल करने का मौका था लेकिन नीदरलैंड ने उसे कामयाब नहीं होने दिया। एजेंसी