व्यापार

20 से 25 फीसदी तक बढ़ सकते हैं सब्जियों के दाम

vegitabels rateनई दिल्ली : बेमौसम बारिश और कई जगहों पर ओले गिरने के कारण आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम 20 से 25 फीसदी तक और अनाजों के दाम 25 से 30 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम और स्काईमेट वेदर के संयुक्त अध्ययन के अनुसार खराब मौसम के कारण सब्जियों और गेहूं की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है जिसके कारण इनके दाम अप्रैल से बढ़ने शुरु हो जाएंगे। मानसून 2015 खेती-व्यवसाय खतरा या अवसर शीर्षक से तैयार इस रिपोर्ट के अनुसार आम, केला, अंगूर आदि जैसे फलों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। एसोचैम ने बताया कि गेहूं, तिलहन और दाल जैसी रबी फसलें एवं टमाटर, गोभी और धनिया जैसी सब्जियां खराब मौसम से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उल्लेखनीय है कि सरकारी आकलन के अनुसार 14 राज्यों में करीब 106.73 लाख हेक्टेयर की फसलें इस बरसात में बर्बाद हुई हैं। जारी अध्ययन में इस साल जून से सितंबर के दौरान भारत में सामान्य मानसून रहने की संभावना जताई गई है और कहा गया है कि इस दौरान औसतन 102 फीसदी बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button