राष्ट्रीय

सावधान! व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन 5 महीने से जेल में बंद, आप भी जा सकते हैं जेल

अगर आप भी किसी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं या फिर एडमिन हैं तो आपको बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो आपके सामने भी जेल जाने की नौबत आ सकती है। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से। राजगढ़ के तालेन कस्बे के निवासी और बीएससी के छात्र जुनैद खान को पुलिस ने पिछले 5 महीने से जेल में बंद करके रखा है और गौर करने वाली बात यह है कि जुनैद ना तो ग्रुप का एडमिन था और ना ही उसने मैसेज भेजे थे।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल राजगढ़ के तालेन कस्बे के जुनैद खान को पुलिस ने 14 फरवरी 2018 को व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक मैसेज फारवर्ड होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं परिजनों का कहना है कि आपत्तिजनक मैसेज फॉरवर्ड होने के बाद वास्तविक ऐडमिन ने ग्रुप छोड़ दिया और जब पुलिस की कार्रवाई हुई तो उस समय तक जुनैद एडमिन बन गया था जिस कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जुनैद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने वास्तविक एडमिन इरफान के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

पुलिस नहीं दे रही है जमानत

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के वक्त जुनैद ही व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था। ऐसे में जुनैद ही मैसेज के लिए जिममेदार है। जुनैद के भाई फारुख  के मुताबिक आपत्तिजनक मैसेज के शेयर किए जाने के वक्त ग्रुप का एडमिन जुनैद नहीं था, लेकिन वास्तविक एडमिन और अन्य सदस्यों द्वारा ग्रुप छोड़ने के बाद जुनैद एडमिन बन गया। वहीं देशद्रोह का मामला होने के कारण कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है और इस वजह से वह अपनी परीक्षा भी नहीं दे पाया। पुलिस ने इरफान को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button