ऐसे में इतना जरूर कह सकते हैं कि जाह्नवी की ‘धड़क’ ‘राजी’ के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब पहुंच गई है और जल्द ही यह आंकड़ा पार कर जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धड़क’ ने चौथे दिन करीब 44 करोड़ का बिजनेस किया है। जाह्नवी कपूर की ‘धड़क’ ने शुक्रवार को 8.71 करोड़, शनिवार को 11.04 करोड़ और रविवार को कलेक्शन 13.92 करोड़ और सोमवार को कलेक्शन 5.52 करोड़ रहा। वहीं मंगलवार के कलेक्शन को मिलाकर ‘धड़क’ का कुल कलेक्शन अब तक 44.19 करोड़ है।
इस फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखकर इतना जरूर कह सकते हैं कि जाह्नवी और ईशान की जोड़ी लोगों को खूब रास आ रही है। हालांकि फिल्म के पास कमाई करने के महज 2 दिन बचे हैं क्योंकि संजय दत्त की फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ रिलीज हो रही है। ऐसे में जाह्नवी की ‘धड़क’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर आगे की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है।
‘धड़क’ को भारत में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेश में ‘धड़क’ को 556 स्क्रीन्स मिली है। यानी कि कुल मिलाकर ‘धड़क’ को वर्ल्ड वाइज 2791 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जाह्नवी की ‘धड़क’ की सिनेमाघरों में आने वाले शुक्रवार को स्क्रीन्स कम हो जाएगी ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।