लक्षण-
डेंगू के शुरूआती लक्षण में रोगी को तेज बुखार के साथ सिर दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द महसूस होता है। इसके अलावा शरीर पर लाल चकते बनना, चक्कर आना, भूख न लगना शामिल होता हैं।
डेंगू मच्छरों को रोकने के उपाय
1-डेंगू के मच्छर ज्यादातर साफ पानी से भरे बर्तनों में पनपते हैं। इसलिए घर में रखे पानी के बर्तनों को ढक कर रखें।
2. घर में रखे फूलदान का पानी रोजाना बदलें।
3-घर के आस- पास या छत पर पड़े बेकार टायर, ट्यूब, टूटे हुए मटके, खाली डिब्बों आदि में बरसात का पानी इकठ्ठा न होने दें।
4-अगर घर में कूलर है तो उसका पानी दो या तीन दिन बाद अवश्य बदलें।
5- पक्षियों के खाने- पीने के बर्तनों को हर रोज साफ करें।