फीचर्डलखनऊ

पुलिस की कड़ी मेहनत से बदली उत्तर प्रदेश की छवि : योगी


लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पुलिस की कड़ी मेहनत से प्रदेश की छवि बदली है। पहले कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा था। कानून-व्यवस्था में सुधार होने से ही निवेशक यूपी में निवेश के लिए आ रहे हैं। निवेश आने से प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इंदिरा भवन में आरक्षी पुलिस प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ के अवसर उन्हें सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े पुलिस रिक्रूट के वर्चुअल क्लास रूम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस को जड़ता का शिकार नहीं होना चाहिए। समय के साथ बदलाव करते रहना चाहिए। आज अपराध की प्रवृत्ति और तकनीक बदली है ऐसे में पुसिल को भी अपनी कार्यशैली में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए एटीएस को सक्षम बनाया है। पीएसी की 54 कंपनियों को दोबारा शुरू करने और उन्हें सक्षम बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। आठ जोनल में फॉरेंसिक लैब की स्थापना की जा रही है। योगी बोले कि प्रदेश में आज जो माहौल है वो टीम वर्क की देन है। यूपी पुलिस की कड़ी मेहनत से प्रदेश की छवि बदली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नये ट्रेनी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देने आया हूं, क्योंकि कई परेशानियों के बाद न्यायालय के आदेश के बाद नयी भर्ती सम्भव हो पायी है।

Related Articles

Back to top button