फीचर्डराष्ट्रीय

केरल : काॅलेज के बाद मछली बेचती है छात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल


तिरूवनंतपुरम : केरल की रहने वाली 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा का केन्द्रीय मंत्री अल्फोन्स कन्नाथनम ने समर्थन किया, जिसमें छात्रा काॅलेज के बाद मछली बेचती है। छात्रा मछलियां बेचकर अपना गुजारा करती है और सोशल मीडिया पर खिंचाई का शिकार हो गई। दरअसल, दो दिन पहले वहां के एक अखबार में खबर छापी गई, जिसमें थोडुपुजा के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी छात्रा हनान के बारे में लिखा गया था कि वह कॉलेज की पढ़ाई के बाद एर्नाकुलम के थम्मनम में मछली बेचती है। मन को छू लेने वाली उसकी इस स्टोरी को फिल्म कलाकार और राजनेता समेत कई लोगों सोशल मीडिया पर शेयर किये, लेकिन सोशल मीडिया पर एक धरे ने हनान की स्टोरी पर अपनी शंका जाहिर की और फर्जी करार दिया, जिसके बाद उस छात्रा को सोशल मडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। हालांकि, हनन की कॉलेज प्रिंसिपल और उसके पड़ोसी समर्थन में आए और कहा कि जो स्टोरी अखबार में छपी है वह फर्जी नहीं है। इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कन्नाथनम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि केरल की छात्रा को हमले का शिकार होना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button