अजब-गजब

OMG: Youtube देखकर पति करा रहा था डिलीवरी, और चली गई पत्नी की जान

यूं तो इंटरनेट और यूट्यूब पर आपको हर चीज की जानकारी मिल जाती लेकिन इसी वजह से एक लापरवाही की घटना सामने आयी है। तमिलनाडु के तिरुपुर में एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की डिलीवरी घर में ही कराई और वो भी यूट्यूब  देखकर।OMG: Youtube देखकर पति करा रहा था डिलीवरी, और चली गई पत्नी की जान

28 साल की महिला ने 3.3 किलोग्राम के बच्चे को जन्म दिया, लेकिन महिला की मौत हो गई। दरअसल, महिला के पति ने अपने दो दोस्तों को साथ मिलकर यूट्यूब पर देखकर अपनी पत्नी की डिलीवरी कराई। लेकिन युवक और उसके दोस्तों में से कोई भी मेडिकल या प्रसव का जानकार नहीं था। मृतक महिला का नाम क्रिथिगा बताया जा रहा है, जो एक निजी स्कूल में बतौर टीचर काम करती थी। वहीं महिला का पति कपड़ा बनाने वाली एक कंपनी में काम करता है। महिला के पति का नाम कार्तिकेयन बताया जा रहा है। दोनों की एक तीन साल की बच्ची भी है।

कैसे क्या हुआ

खबरों के अनुसार बच्चा पैदा होने के बाद क्रिथिगा को अधिक ब्लीडिंग होने लगी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने बताया कि उनके पहले बच्चे की डिलीवरी अस्पताल में हुई थी लेकिन क्रिथिगा चाहती थी कि उसका दूसरा बच्चा घर में पैदा हो। मृतका की दोस्त लावण्या ने हाल ही अपने घर में बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद उसने भी यह करने का फैसला किया। इस मामले में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है जिसमें महिला खुद अपनी मर्जी से डिलीवरी कराने के लिए तैयार है।

मृतक महिला के पति का कहना है कि महिला चाहती थी कि वह अपने बच्चे को घर पर ही जन्म दें। जबकि पहले बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ था। लेकिन क्रिथिका चाहती थी कि उनके दूसरे बच्चे का जन्म घर पर हो।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने वो वीडियो देखा है जिसमें महिला अपनी मर्जी से घर पर डिलीवरी के लिए तैयार हुई थी।

 

Related Articles

Back to top button