अमित शाह बोले-2019 जीतने के लिए बहुत कुछ किया है, अब ध्रुवीकरण करने का प्लान नहीं
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे राजनीतिक माहौल सांप्रदायिक रंग ले। उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया ऐसी खबरों को लेकर ज्यादा जुनूनी है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा के पक्ष में पहले से भी ज्यादा लहर है। दूर दूर तक हमें कोई चुनौती मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष पार्टियां गठबंधन की बात तो कर रही है लेकिन उन्हें राज्यों में मतदाताओं ने नकार दिया है। इसलिए महागठबंधन ज्यादा मायने नहीं रखता है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया भगवा को ज्यादा तूल दे रहा है जबकि किसी भी घटना में हमारे नेता शामिल नहीं हैं। लेकिन मीडिया ऐसी खबरे गढ़ रहा है। अगर ऐसी बातों को तूल न मिले तो कोई ध्रुवीकरण नहीं होगा।
अमित शाह ने कहा कि हमारे पास विकास के इतने कार्यक्रम हैं हम उससे आगे बढ़ रहे हैं न कि माहौल बिगाड़कर। साथ ही कहा कि भाजपा ने देश में बहुत विकास कार्य कराए हैं। हमने साढ़े सात करोड़ घरों में शौचालय बनवाएं हैं। 19 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई है। मुद्रा योजना, बच्चों का टीकाकरण, स्वास्थ्य बीमा और सड़क, बीमा जैसी योजनाओं से लोगों को लाभ मिला है। यह सभी योजनाएं हमें 2019 में जीत दिलाने के लिए काफी हैं।