बड़ी खबर: कई राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 24 घंटे में यूपी में 33 की मौत
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश का हाल भी कुछ ऐसा ही है। वहां भी पिछले 48 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन हो गया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐहतियातन राज्य में 100 से अधिक सड़क मार्गों को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में गिरि नदी में 8 लोग फंस गए। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।
उत्तराखंड में भी शुक्रवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां भी कई नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पिछले सात दिनों से बंद है।
उत्तर प्रदेश में कहां-कितनी मौतें
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश में आगरा में 6, मुजफ्फरनगर में 3, कासगंज में 3, मेरठ में 4, मैनपुरी में 4, बरेली में 2, कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, जालौन, रायबरेली और जौनपुर में एक-एक मौतें हुई हैं।