टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

कौन बनेगा प्रधानमंत्री : ऑनलाइन सर्वे में आखिर कौन चल रहा है आगे?


नई दिल्ली : चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी वेबसाइट ‘नेशनल एजेंडा फोरम’ पर आम जनता की नब्ज टटोल रहे हैं। प्रशांत किशोर ने इस वेबसाइट पर लोगों से पूछा है कि उनके लिए कौन से मुद्दे महत्व रखते हैं और उनके मनपसंद नेता कौन हैं। इस सर्वे में मनपसंद नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहीं अधिक बढ़त बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी को 41.7 फीसदी लोग अपना नेता मान रहे हैं, जबकि राहुल गांधी को 19.1 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं, इस सर्वे में पांच दिन दिन पहले के मुकाबले राहुल गांधी की लोकप्रियता में दो फीसदी की कमी आई है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस सर्वे में तीसरे स्थान पर 9 प्रतिशत वोट के साथ अरविंद केजरीवाल हैं, जबकि चौथा और पांचवां स्थान ममता बनर्जी का है।

हालांकि इस बार माना जा रहा है कि बिहार में जेडीयू-भाजपा गठबंधन के लिए रणनीति बनाने की जिम्मेदारी उन्हें मिल सकती है। प्रशांत किशोर की वेबसाइट पर इस सवाल के साथ ही माना जा रहा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। वह इस सर्वे के रुझानों के आधार पर अपनी रणनीति बनाएंगे, लोग नेशनल एजेंडा फोरम पर लॉग-इन करके अपने मनपसंद नेता का नाम बताने के साथ ही आप ये भी बता सकते हैं कि वो कौन से मुद्दे हैं, जो महत्व रखते हैं। सर्वे में सबसे अधिक लोगों ने किसानों की समस्याओं को महत्व दिया है, उसके बाद छात्रों और महिलाओं के मुद्दों को लोगों ने महत्व दिया है, ये सर्वे 14 अगस्त तक चलेगा और 15 अगस्त के दिन इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। नेशनल एजेंडा फोरम का कहना है कि इस सर्वे में जिस नेता को सबसे अधिक वोट मिलेंगे, उनसे उनकी टीम जाकर मिलेगी और उन्हें उन मुद्दों के बारे में बताएगी, जिन्हें सर्वे में लोगों ने महत्व दिया है, उनकी पार्टी से यह आग्रह भी किया जाएगा कि वो इन मुद्दों को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करें।

Related Articles

Back to top button