ज्ञान भंडारफीचर्डलखनऊ

10 हजार 768 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आज, 763317 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन


लखनऊ : लोकसेवा आयोग की ओर से रविवार को होने वाली एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पुलिस से सहयोग मांगा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल और अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने शनिवार को 39 जिलों के पुलिस कप्तानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करके परीक्षा को पारदर्शी और निर्विवाद रूप से संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ये वो जिले हैं जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। योजना भवन से हुई कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को शांति पूर्ण परीक्षा कराने, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर विलंब से पहुंचने, गेट बंद होने पर परीक्षा में सम्मिलित किए जाने, कथित रूप से प्रश्नपत्र लीक होने, प्रवेश पत्र न होने जैसी स्थिति में परीक्षार्थियों के हंगामे की आशंका को देखते हुए भी पर्याप्त तैयारी रखने को कहा गया है। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा 2018 के लिए 763317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए प्रदेश के 39 जिलों में 1670 केंद्र बनाए गए हैं।

सबसे ज्यादा 159 केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं। यहां 74396 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जबकि प्रतापगढ़ में सबसे 11 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 5088 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह अवध में बाराबंकी में 21 केंद्रों पर 9444, फैजाबाद में 54 केंद्रों पर 25103, रायबरेली में 27 केंद्रों पर 11520, सीतापुर में 32 केंद्रों पर 14360 और सुल्तानपुर में 20 केंद्रों पर 8869 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एसटीएफ की ओर से जारी एडवाइजरी का ध्यान नहीं रखा गया। सिपाही भर्ती की तरह न तो इसमें बायोमीट्रिक की व्यवस्था है और न ही रैंडम आधार पर अनुक्रमांक आवंटित किए गए। इसे लेकर 23 जुलाई को इलाहाबाद में प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन कर सड़क जाम का प्रयास किया था। आशंका है कि परीक्षा के दौरान भी ये तत्व व्यवधान पैदा कर सकते हैं। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के आवंटन को लेकर भी काफी आरोप लगे हैं।

Related Articles

Back to top button