मुंबई: टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा का नाम कारोबार को नई दिशा देने वाले दुनिया के सर्वकालिक शीर्ष 50 अग्रदूतों में शामिल किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशल टाइम्स द्वारा जारी इस सूची में टाटा को हेनरी फोर्ड, सर रिचर्ड ब्रैंसन, सैमसंग के संस्थापक ली बुंग चुल, एल्फ्रेड नोबेल, एइजी टोयोडा और ताइजी ओनो के साथ जगह मिली है।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन उद्यमियों ने परिचालन के परंपरिक तौर-तरीकों की जगह नए तरीके इजाद किए, लागत कम करने के लिए नवाचारी तकनीकें अपनाईं, जिससे न सिर्फ कंपनी का मुनाफा बढ़ा बल्कि दूसरे के लिए भी पूंजी तथा रोजगार बढ़े।
टाटा को इस सूची में टाटा समूह को बहुराष्ट्रीय कंपनी बनाने के लिए जगह दी गई है।
अखबार के अनुसार, जेएलआर में आमूलचूल परिवर्तन ने न सिर्फ अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ उद्योगपति के रूप में श्री टाटा की प्रतिष्ठा की पुष्टि की है, बल्कि इस ब्रितानी कंपनी में नई जान फूंकी है, जिससे ब्रिटेन का कार निर्यात ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।