अन्तर्राष्ट्रीय

सैनिक को थप्पड़ मार चर्चा में आई थी 17 साल की यह लड़की, 8 माह बाद रिहा

इजरायली सैनिक को थप्पड़ मारने के लिए 8 महीने तक जेल में बंद रही 17 साल की फिलिस्तीनी लड़की को रिहा कर दिया गया है. आहेद तामिमी नाम की लड़की का एक वीडियो पिछले साल वायरल हो गया था जिसमें वह अपने घर के बाहर इजरायली सैनिक को थप्पड़ मारती देखी गई थी.

फिलिस्तीनियों के लिए यह लड़की संघर्ष का प्रतीक बन गई थी जो इजरायल के कब्जे के खिलाफ विरोध दर्ज कराते रहे हैं. कुछ इजरायलियों ने सैनिक को थप्पड़ मारने की घटना को पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर भी देखा.

जेल से बाहर आने के बाद अपने होमटाउन में लड़की ने कहा कि विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक इजरायली कब्जे खाली नहीं कर देते हैं.

आहेद तामिमी ने यह भी कहा कि उन्होंने कानून की पढ़ाई करने का फैसला किया है. घटना के वक्त 16 साल की रही लड़की पर पत्थर फेंकने, मारपीट करने और सुरक्षाबलों को भड़काने के आरोप लगाए गए थे.

मार्च महीने में तामिमी कुछ आरोपों को स्वीकार करने पर राजी हो गई थी. हालांकि, उसके रिहा होने से ठीक एक दिन पहले इटली के 2 आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आर्टिस्ट ने बेथलेहम और जेरुसलेम को अलग करने वाली दीवार पर तामिमी की पेंटिंग बना दी थी.

Related Articles

Back to top button