स्वास्थ्य

सिर्फ स्वाद ही नहीं अच्छी सेहत के लिए भी फायदेमंद है गरम मसाला, जानिए कैसे

मसालेदार खाने में गरम मसाले का इस्तेमाल किया ही जाता है. इससे खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि इसके इस्तेमाल के और भी कई फायदे हैं. आइए हम बताते हैं क्या हैं खाने में इसके इस्तेमाल के फायदे.– पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाता है गरम मसाला. – कोलेस्ट्रोल और शुगर के लेवल को भी नियंत्रित करता है. दालचीनीशुगर लेवल को कम कर दिल को स्वस्थ बनाता है. 
– कब्ज की समस्या से हैं परेशान तो खाने में जरूर करें गरम मसाले का प्रयोग. 
– गरम मसाले में मौजूद जीरे में बहुत आयरन होता है और यह शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने में फायदेमंद है. 
– मेटाबोलिज्म बढ़ाने में भी मददगार है गरम मसाले का सेवन. 
– मुंह से आने वाली बदबू से भी मिलती है निजात. लौंग दांतो की तकलीफ के लिए बेस्ट माना जाता है. यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स का सबसे अच्छा स्रोत है. 
– गरम मसाले के इस्तेमाल से पेट फूलने की शिकायत दूर होती है. 
– समय से पहले ही उम्र का झलकना होता है कम. काली मिर्च के सेवन से इसमें मौजूद तत्व की वजह से समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां नहीं दिखती हैं. 

Related Articles

Back to top button