6 टेस्ट मैच खेले पर, नहीं खुला टीम इंडिया की जीत का खाता
नई दिल्ली : काउंटी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री कम होने का कारण गलत कार्यक्रम है|
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दो दिन लगभग 10,000 सीटें खाली रहेंगी| पहला टेस्ट बुधवार को शुरू होगा, जबकि तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शनिवार 18 अगस्त को, जबकि पांचवां टेस्ट मैच ओवल में शुक्रवार 7 सितंबर को शुरू होगा| कामेंटी चाहती है कि टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हों| भारत को पांचवें टेस्ट मैच के कुछ दिनो बाद ही एशिया कप में खेलना है और इसलिए पांच मैचों की यह सीरीज छह सप्ताह में ही समेट दी गई| काउंटी टीमों के मुख्य कार्यकारियों ने भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के टिकटों की बिक्री में मंदी के लिए सीरीज के कार्यक्रम को कसूरवार ठहराया है| मुख्य कार्यकारी नील स्नोबाल ने कहा, इस सीरीज के कार्यक्रम का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा है| उन्होंने कहा था की हम करीब 70000 टिकट बेच देंगे लेकिन पहले और दूसरे दिन के लिए टिकटों की बिक्री धीमी है| जबकि एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता लगभग 25,000 है|