अमेरिका ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी बोला, बेलआउट पैकेज का इस्तेमाल न करे|
वॉशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज लेने के मामले में अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, पाकिस्तान की नई सरकार बेलआउट पैकेज का इस्तेमाल चीन का कर्ज चुकाने में नहीं कर सकती। हम आईएमएफ के हर कदम पर नजर रख रहे हैं|
अमेरिकी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने आईएमएफ से 12 बिलियन डॉलर (करीब 82 हजार करोड़ रुपए) का राहत पैकेज मांगा है। वहीं, आईएमएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने अब तक किसी भी तरह के बेलआउट पैकेज की मांग नहीं की है। वैसे भी इस समय पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। नई सरकार के लिए चुनौती साबित हो सकता है। पाक पर चीन का 6 बिलियन डॉलर का कर्ज हैं| पाकिस्तान ने चीन से 6 बिलियन डॉलर का कर्ज ले रखा है। जिसमे से पाक ने एक बिलियन डॉलर का कर्ज अपने कमजोर विदेशी मुद्रा को स्थिर करने के लिए चीन के बैंकों से उधार लिया था। विकासशील देशों को कर्ज देने के चीन के रवैये की आलोचना ट्रम्प के प्रशासनिक अधिकारी और अमेरिकी वित्त विभाग के सचिव स्टीवन नूचिन भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया की पाकिस्तान-चीन इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के रास्ते पाक, चीन के काफी सामान पहुंचा रहा है। इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा असर डाल रहा है। हलाकि आंकड़ों के मुताबिक, 1980 से अब तक पाकिस्तान आईएमएफ से 14 बार वित्तीय मदद ले चुका है। इसमें 2013 में तीन साल के लिए जारी किया गया 6.7 बिलियन डॉलर का कर्ज भी शामिल है|