अन्तर्राष्ट्रीय
फेसबुक ने सस्पेंड किए 200 एप्स, डाटा को एक्सैस करने का आरोप
![फेसबुक ने सस्पेंड किए 200 एप्स, डाटा को एक्सैस करने का आरोप](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/5a68a76b015f26bf8f8feafa640cf57f.jpg)
जालंधर : कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद फेसबुक ने अपनी एप्स सहित यूज़र की डाटा पॉलिसी में कई छोटे बड़े बदलाव किए हैं। अब हजारों एप्पस की जांच के बाद फेसबुक ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 200 एप्स को सस्पैंड कर दिया है। फेसबुक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ये एप्स यूजर्स के डाटा को जरूरत से ज्यादा एक्सैस कर रही थीं जिस वजह से हमने इन्हें अपने प्लैटफोर्म से हटा दिया है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/5a68a76b015f26bf8f8feafa640cf57f.jpg)
जुकरबर्ग ने किया था डाटा सिक्यॉरिटी का वादा
करीब 8 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी होने के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हर एक एप की जांच पड़ताल करने का वादा किया था। उनका मकसद यूजर्स का डाटा एक्सैस करने वाली एप्स को लोगों तक पहुंचाने से रोकना था। इमी आर्कबोंग (Ime Archibong) ने बताया है कि जांच दो चरणों में चल रही है। पहले चरण में यूजर्स के डाटा तक पहुंच रखने वाली एप्स का पता लगाया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण के तहत एप को लेकर संदेह होने पर पूछताछ की जा रही है।