क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अमेरिका की मेजर लीग सॉकर से किया किनारा
अटलांटा । स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अमेरिका की मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में खेलने वाले खिलाड़ियों की टीम और इटली के क्लब युवेंटस के बीच होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। युवेंटस ने 10 जुलाई को रियाल मेड्रिड से क्रिस्टियानो को 13.15 करोड़ डॉलर (9 अरब रुपये) में खरीदा था। युवेंटस की ओर से इस मैच में अर्जेंटीना के फॉरवर्ड गोंजालो हिगुएन भी नहीं रहेंगे। वहीं ऑल स्टार टीम की ओर से लॉस एंजिलिस गैलेक्सी के स्टार खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविच भी इसमें नहीं खेलेंगे।
पुर्तगाल के फुटबॉल विश्व कप में के बाहर होने और स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड से युवेंटस में आने के बाद से ही रोनाल्डो ने एक भी मैच नहीं खेला है। अमेरिका के प्री-सीजन दौरे पर गई युवेंटस टीम के साथ जाने की जगह रोनाल्डो ने खेल से छोटा सा एक ब्रेक लिया है। इस मैच में युवेंटस का सामना एमएलएस ऑल स्टार्स टीम से होगा।