टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

बागड़ ने दी भारतीय बल्लेबाजों को दी नसीहत, कोहली की तारीफ

एजबेस्टन । भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी पारी के दौरान उन्होंने कभी भी बाहर जाती हुई गेंदों को खेलने का प्रयास नहीं किया जबकि अन्य बल्लेबाजों ने यह गलती की है जिसके कारण उंन्हें विकेट गंवाना पड़ा है। बांगड़ ने उम्मीद जताई की अब ये बल्लेबाज आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
बांगर ने कहा कि ‘विराट वैसे खिलाड़ी हैं जो अकसर अपने खेल का खुद ही आंकलन करते रहते हैं कि वो कहां पहुंच सके हैं। इस तरह की परिस्थितियों में आपको संभलकर खेलना होता है और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। एक बार फिर मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने शानदार अनुशासन दिखाया और वो जब भी ऐसा खेलता है तो टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाता है।’
साथ ही विराट के 7000 रन पूरे करने पर उन्होंने कहा कि ‘वो कभी भी अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचते बल्कि ये सोचते हैं कि उसके लिए और टीम के लिए मैदान पर गुज़ारा दिन अच्छा रहा या नहीं। इस वजह से उन्होंने 149 रन बनाए।’ वहीं अन्य बल्लेबाजों को लेकर बांगर ने कहा कि जब हमें अच्छी शुरूआत मिली हो तो हमें उसे भुनाना चाहिए। बांगर ने कहा, ‘बल्लेबाज़ों को अपनी गलती सुधारनी चाहिए। इस तरह की चीज़ों के बारे में हमने बहुत बातें और अभ्यास भी किया है। कई मौकों पर ये चीज़ें हमारे काम आएंगी(ईएमएस)

Related Articles

Back to top button