सिर्फ घरेलू शेर हैं ये पांच भारतीय बल्लेबाज, विदेशों में हो जाते हैं फ्लॉप…
मित्रों खेल जगत में वैसे तो बहुत से ऐसे खिलाड़ी है, जो अपनी आक्रामकता के लिये जाने जाते है। वहीं अगर बात की जाये भारतीय टीम की तो कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो घरेलु क्रिकेट में तो काफी अच्छा खेल अभिनय दिखाते है,पर अगर उन्हे विदेशों में खेलना पड़े तो पूरी तरह से फ्लॉप साबित होते है,आज हम ऐसे ही 5 दिग्गज खिलाडि़यों के संबंध में बात करने वाले है, जो विदेशों में पूरी तहर से फ्लॉप साबित हुये है।
आपको बता दें कि इन दिनों हो रहे टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का खराब खेल अभिनय रहा है, हालांकि इन खिलाडि़यों के घरेलु रिकॉर्ड काफी अच्छे रहे है,पर देश के बाहर इन खिलाडि़यों के बस की बात नही है। आपको बता दें कि पिछले 7 वर्षो से इंग्लैड में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम 2007 में टेस्ट सीरीज जीत थी। उस समय राहुल द्रविड़ भारत के कप्तान हुआ करते थे। आज भी जब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड से लोहा ले रही है, तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अपना पुराना इतिहास दोहराने में लगे हुए हैं। इस बार के टेस्ट मुकाबले में अश्विन और शमी अच्छी गेंदबाजी की पर गेंदबाजों ने इनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले भारतीय टीम की ओर से शिखर धवन व मुरली विजय ओपनिंग करने अये और कुछ खास प्रदर्शन न करते हुये सिर्फ 46 रनों पर ही दोनो ढेर हो गये। तो वहीं केएल राहुल भी महज 4 रनों पर ही आउंट हो गये।दिनेश कार्तिक भी नहीं चले,बेन स्टोक्स ने कार्तिक को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि कप्तान विराट कोहली इस स्थिति को संभालने की काफी कोशिश की पर अफसोस कामयाब नही हो सके,और इस बार क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय खिलाडि़यों ने निराश किया। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है? कमेंट बॉक्स में अपनी महत्वपूर्ण रॉय अवश्य लिखें।