सुनील गावस्कर ने कहीं बड़ी बात, सरकार से पूछकर जाऊंगा पाकिस्तान
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दावा किया है, कि उन्हें इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है| भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गावस्कर का कहना है, कि अगर वो पाकिस्तान जाएंगे तो पहले सरकार से इस बारे में पूछेंगे| वहीं पीटीआई ने लिखा है, कि एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि उनके दोस्त इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के एक सीनेटर की तरफ से उन्हें निमंत्रण आया है|
पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया में तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रवक्ता के हवाले से ख़बर आ रही हैं, कि सोमवार को पीटीआई प्रधानमंत्री के पद के लिए इमरान ख़ान के नाम की आधिकारिक घोषणा कर सकती है| साथ ही कहा जा रहा है कि इमरान ख़ान की कैबिनेट में सिर्फ़ 15-20 लोगों को रखा जाएगा और वो 11 अगस्त को शपथ लेंगे| वहीं रविवार को सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे इमरान ख़ान की पार्टी की तरफ से फ़ोन आया था| लेकिन अभी तक उनके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख़ तय नहीं हुई है| जब तारीख़ तय हो जायेगी तो आधिकारिक निमंत्रण आयेगा| जबकि गावस्कर ने दावा किया कि उन्होंने अभी इस समारोह में जाने का फ़ैसला नहीं किया है| उन्होंने कहा कि वो भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुक़ाबले की वजह से थोड़े व्यस्त हैं, और उनका पाकिस्तान जाना मुश्किल है| हालांकि अंत में सुनील गावस्कर ने कहा, मैं जाने से पहले भारत सरकार से भी अनुमति और सलाह लेना चाहूँगा|उसके बाद ही मैं अंतिम फ़ैसला लूंगा| सरकार अनुमति देगी, तो मैं जा सकता हूँ| इससे पहले भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने की बात कही थी| उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इस समारोह का ‘पर्सनल न्योता’ मिला है|बीबीसी से बातचीत में सिद्धू ने इमरान ख़ान की जमकर तारीफ़ की थी| वहीं कपिल देव भी ये कह चुके हैं कि अगर उन्हें पाकिस्तान से कोई आधिकारिक न्योता मिलता है, तो वो पाकिस्तान ज़रूर जाएंगे| हालांकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता फ़ैसल जावेद ने 2 अगस्त को प्रेस रिलीज़ जारी कर इस बात से साफ़ इनकार किया था, कि उन्होंने इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह में किसी विदेशी फ़िल्म स्टार या खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है| वहीं प्रेस रिलीज़ में फ़ैसल जावेद ने ये भी कहा था, कि शपथ ग्रहण समारोह एकदम सादा होगा| क्योंकि उनकी पार्टी टैक्स के पैसे का दुरुपयोग नहीं करना चाहती|