25 लाख डॉलर की घूस लेने के मामले में भारतीय मूल का शख्स दोषी
वॉशिंगटन : कंपनियों को ठेके दिलाने के एवज में भारतीय मूल के एक शख्स पर 25 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है। शख्स पर अमेरिकी सरकार की इमारतों के लिये चल रही ऊर्जा बचत परियोजानओं का ठेका दिलाने के नाम पर कंपनियों से पैसा वसूलने का आरोप था। भास्कर पटेल (67) नाम का यह सख्स उस समय मैसाचुसेट्स के एंडोवर स्थित श्नाइडर इलेक्ट्रिक बिल्डिंग अमेरिका में वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक था। पटेल पर उप-ठेकेदारों की निविदाओं को प्राप्त करने का काम देखता था और ठेके के लिए उनके नामों की सिफारिश करता था। ये भुगतान 6 जून 2011 से 19 अप्रैल 2016 के बीच दिए गए ठेकों से जुड़े हैं।रटलैंड की संघीय अदालत में कल पटेल को दो आरोपों में दोषी ठहराया गया। इन दोनों में अधिकतम 10-10 साल की सजा हो सकती है। न्यायाधीश जियोफ्री क्रॉफोर्ड ने कहा कि पटेल को सजा सुनाये जाने से पहले संघीय परिवीक्षा अधिकारी जांच-पड़ताल करेंगे।