स्नातक की डिग्री लेने के बाद लड़की सीधे पहुंची 14 फीट लंबे मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचवाने
टेक्सास : अमेरिका में मैकेंजी नोलैंड नाम की लड़की ने वाइल्डलाइफ एंड फिशरीज साइंस में ग्रेजुएशन किया। डिग्री लेने के बाद उसने 14 फीट के टेक्स नाम के मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो वायरल हो गई। लोग इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं। मैकेंजी, टेक्स को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं। उन्होंने ब्यूमोंट रेस्क्यू सेंटर में इंटर्नशिप की है जहां 450 मगरमच्छ, घड़ियाल और दूसरे रेपटाइल्स हैं। मैकेंजी के अनुसार, नाम लेकर बुलाने पर टेक्स बाकायदा जवाब देता है। मेरे हाथ हिलाने पर भी वह प्रतिक्रिया देता है। सेंटर में वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। नोलैंड ने बताया, इंटर्नशिप के दौरान मैं तालाब में टेक्स को खाना खिलाने जाती रही हूं। यही नहीं, बचपन से मैं सांप और अन्य जानवर पकड़ रही हूं। मैं लोगों को उनके बारे में जानकारी देना चाहती हूं। सच तो ये है कि हम इन जानवरों को घरों में रखना ही नहीं चाहते। हम उन्हें दलदल में छोड़ आते हैं। जब से टेक्स यहां आया है, मैंने उससे काफी कुछ सीखा। वो शानदार प्राणी है। सभी मगरमच्छ आदमखोर नहीं होते। मैकेंजी बताती है कि उन्होंने जानवरों के साथ कई बार फोटो पोस्ट की, लेकिन ऐसा रिस्पॉन्स पहली बार आया। इस पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। मैं जानवरों में डूब जाना चाहती हूं और लोगों को उनके बारे में बताना चाहती हूं।