स्पोर्ट्स
बर्थडे स्पेशल: दिलीप सरदेसाई के इस दोहरे शतक को कभी नहीं भूल पाएगा क्रिकेट जगत
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई आज अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले दिलीप सरदेसाई गोवा से ताल्लुक रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने वाले इकलौते स्टार खिलाड़ी हैं। आइए उन्हें जन्मदिवस के अवसर पर जानते हैं उनसे जुड़ी पांच खास बातों के बारे में…
दिलीप सरदेसाई का जन्म साल 1940 में गोवा के मारगांव में उस वक्त हुआ जब यहां पुर्तगालियों का शासन था। इसके बाद इनका परिवार बॉम्बे (अब मुंबई) में शिफ्ट हो गया। उनके बेटे राजदीप सरदेसाई बताते हैं कि उनके पिता ने 17 साल की उम्र तक कभी मैदान पर नहीं उतरे थे, लेकिन सिर्फ चार साल बाद ही उन्होंने क्रिकेट के गलियार में अपनी खास पहचान बना ली थी। वह गोवा से टीम इंडिया में सिलेक्ट होने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
बॉम्बे यूनिवर्सिटी के लिए रोहिंग्टन बारिया ट्रॉफी (1959-60) में शानदार प्रदर्शन की वजह से सरदेसाई अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ पूना में खेले। अपने पहले ही मैच में 87 रन की शानदार पारी खेलने वाले सरदेसाई ने बोर्ड प्रेजीडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला शतक भी जड़ा था।