
खुशखबरी: UP सरकार नियुक्त करेगी ‘लोक कल्याण मित्र’, जानिए कितनी होगी सैलरी
योगी सरकार की कैबिनेट के एक फैसले से यह साफ हो गया कि जल्द ही 25 हजार के वेतन पर सभी 822 ब्लॉक के लिए एक लोक कल्याण मित्र नियुक्त किया जाएगा. 25 हजार के अलावा 5 हजार रुपये भत्ते के तौर पर भी दिए जाएंगे. यानी हर ब्लॉक में लोक कल्याण मित्र को सरकार 30 हजार देगी, जो उनके कामकाज के प्रचार-प्रसार को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
दरअसल, यह सभी 822 पद इस लिहाज से महत्वपूर्ण है. क्योंकि योगी सरकार इनके माध्यम से हर ब्लॉक में अपने कामकाज, योजनाओं और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक सीधी पहुंचेगी. साथ ही उनके फीडबैक को भी सरकार तक पहुंचाएगी.
ये पद लोग कल्याण मित्र के नाम से जाना जाएगा, लोक कल्याण मित्र दरअसल सरकार की योजनाओं और उसके क्रियान्वयन को जनता तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होगा. साफ है योगी सरकार, जनता के पैसे से उनकी सरकार के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए अब हर ब्लॉक में एक-एक लोक कल्याण मित्र योगी सरकार बिठाने जा रही है.
सरकार पहले 1 साल का इन्हें इंटर्नशिप कराएगी उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग डाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज जैसे संस्थाओं में डाटा ट्रेनिंग का कोर्स भी कराया जाएगा. उसके बाद यह लोग हर ब्लॉक में तैनात किए जाएंगे.
सरकार ने इसके चयन की जिम्मेदारी जिले स्तर पर डीएम और कमिश्नर के अंडर में एक समिति को दी है. इसमें आरक्षण का रोस्टर भी सरकारी नियमों के हिसाब से होगा साथ ही उम्र और दूसरी अहर्ताएं भी सरकारी होंगी.