कुछ दिन पहले कस्टमर की शिकायत आई थी कि सेक्टर-35 के एटीएम में कुछ गड़बड़ है। जब चेक किया गया तो डिवाइस मिली। अब तक चार एटीएम में कार्ड क्लोनिंग डिवाइस लगाए जाने का मामला सामने आया है। इसमें मोहाली फेज-6, मनीमाजरा, सेक्टर-17 और सेक्टर-35 शामिल हैं। लोगों से अपील है कि ब एटीएम का इस्तेमाल करें तो सावधानी जरूर बरतें।
– जगजीत सिंह, जनरल मैनैजर, केनरा बैंक चंडीगढ़
बैंक एटीएम मशीन में क्लोनिंग कार्ड डिवाइस लगाने के मामले सामने आए हैं। शिकायत के बाद एफआइआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– नीलांबरी विजय जगदाले, एसएसपी, चंडीगढ़